Monday, February 15, 2021

कल। दिनांक 15 फरवरी को आईएएस, आई पी एस, डॉक्टर , इंजिनियर ,व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Abhudya Coaching का शुभारंभ किया गया, जिसमें ऑफ लाइन व ओं लाइन माध्यम से गरीब छात्र एवं छात्राए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है, मा मुख्यमंत्री जी के द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार की योजना है, इसके अलावा new Education Policy के तहत नवाचार को प्रोत्साहन के लिए incubeterers की स्थापना की गई हैं, जिसने कई आईटी कंपनियां, जुड़े, कैरियर काउंसलिंग जॉब से संबंधित की जाए, छात्रा छात्राओं को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो, इसके अलावा गावो को गोद लेकर वहा के बच्चो का एजुकेशन स्तर सुधारना आदि, हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है, की इन सब में हम भी अपना सक्रिय योगदान दे रहे है, चाहे, NEET की तैयारी, Job Incubators की स्थापना करना आदि, ताकि समाज में बच्चो को शिक्षा व जॉब के अवसर प्रदान करने में राष्ट्र का सहयोग करते रहे। इसी के साथ बसंत पंचमी की शुभकामनाए।

New release my Book


 

No comments:

Post a Comment

News Media

आइये कदम बढ़ाते है.....