Sunday, January 17, 2021

आज *महिला सशक्तिकरण थीम के ऊपर 2021ई-कैलेण्डर का किया विमोचन*। आज के परिपेक्ष में देखा जाए तो, समाज में बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, इसी के साथ समाज में बेटियों को भी बेटो के बराबर समझा जाए, जेंडर इक्वैलिटी पर भी इस ई कैलेण्डर के माध्यम से समाज को जागरूक करने की एक पहल की है। समाज के विकास का स्तर भी समाज में बेटियों , महिलाओ की उन्नति पर निर्भर करता है। तो आइए एक सुदृढ़ समाज बेटियों के लिए तैयार करते है, जिसकी नींव शिक्षा पर रखी जाए। यह ई कैलेण्डर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपके पास निशुल्क पहुंचा दिया जाएगा। इसी के साथ न्यूज मीडिया का भी धन्यवाद करते है।हमारी आवाज समाज के बेटियों के अभिभावक तक पहुंचाने के लिए।डॉ कुमकुम राजपूत


No comments:

Post a Comment

News Media

आइये कदम बढ़ाते है.....